छत्तीसगढ़

सीआरपीएफ के जवान ने गोली मारकर कर ली आत्महत्या, दंतेवाड़ा जिले की घटना

सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने यह खौफनाक कदम किस लिए उठाया है इसका पता नहीं चल सका है. आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मिली जानकारी के अनुसार घटना दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है. मृतक जवान का नाम सुब्रतो राय है, जो कि बंगाल का रहने वाला है. सीआरपीएफ 195 बटालियन के बड़े गुडरा पोस्ट पर तैनात था।

गौरतलब है कि सुकमा में शनिवार को जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए है. जबकि 14 जवान घायल हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं मुठभेड़ में पांच से छह नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. कहा जा रहा है कि कई नक्सली घायल भी हुए हैं. जवानों ने मारे गए एक नक्सली का शव भी बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button