छत्तीसगढ़

एक ही परिवार के 5 लोगों को जहर देकर उतारा मौत के घाट, |


गढ़चिरौली। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। आरोपी महिलाओं ने पैतृक संपत्ति के चलते पूरे परिवार को जहर दिया था। इस मामले में अन्य भी गंभीर है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली के अहेरी तहसील के महागाओ की घटना है। कुछ दिनों पहले ही गांव के शंकर पिरु कुम्भारे और उसके परिवार के चार लोगों की तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि 20 सितंबर 2023 को शंकर कुम्भारे और पत्नी विजया कुम्भारे बीमार हुए। 26 सितंबर को उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

READ MORE- छत्तीसगढ़ में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, तापमान में गिरावट का दौर शुरू, इस बार पड़ेगी जोरदार ठंड…

इसके बाद शंकर की बेटी कोमल दाहागांवकर और शंकर का बेटा रोशन कुम्भारे और रोशन की बेटी आनंदा भी बीमार हुए, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 8 अक्तूबर को कोमल, 14 अक्तूबर को आनंदा और 15 अक्तूबर को रोशन कुम्भारे की भी मौत हो गई।

पुलिस ने पांच की मौत मामले को गंभीरता से लिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवाया। रिपोर्ट में सभी की मौत जहर से होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए परिवार की ही दो महिलाओं को पकड़ा।

Murder News: शंकर कुम्भारे की बहू संघमित्रा कुम्भारे और शंकर के साले की पत्नी रोजा रामटेके की संलिप्तता इस मामले में पाई गई। दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस का कहना है कि कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी महिलाओं ने संपति विवाद में हत्या की बात स्वीकार की।



Related Articles

Back to top button