धमतरी – जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि उसका सीधा उदाहरण देखने को मिला है। बता दें कि यहां पुलिस के आंखों के सामने से ही उठाई गिरी की वारदात को अंजाम दे रहे है अपराधी। यहां पर थाना आये किसान की गाड़ी से एक लाख रुपए पार कर दिए है।
Read Also – पत्नी का डॉक्टर से चल रहा था अवैध सम्बन्ध, पति पहुंचा डॉक्टर के पास इलाज कराने….. फिर
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुरूद थाने में ग्राम सिंधौरीकला निवासी किसान नरेश पटेल (48) अपने बेटे के शादी की सूचना देने के लिए पहुंचा था, उस दौरान वो अपनी गाड़ी की डिक्की में बैंक से निकाले गए एक लाख रुपये रखकर थाने के अंदर आया। थाने में शादी की सूचना देने के बाद वो जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखा पैसा गायब था। जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना सारी जानकारी थाने में दी। उठाईगिरी की इस वारदात को सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी थानेदार के भी होश उड़ गए।
Read Also – प्रतिबंधित बीएस 4 वाहनों की हो रही थी खुलेआम बिक्री, पुलिस को भागे
आपको बता दें कि थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो गाड़ी की डिक्की से रकम निकालते हुए भी नजर आ रहा है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।