छत्तीसगढ़

गरियाबंद पुलिस द्वारा घोर नक्सल प्रभावित दर्रीपारा कैंप के ग्राम बोईरगांव में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन

गिरीश गुप्ता गरियाबंद/मैनपुर : पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ0 आनंद छाबड़ा के दिशा-निर्देश में गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित थाना प्रभारियों को कम्युनिटिं पुलिसिंग के तहत लोगों से जुड कर उनके समस्या सुन कर समाधान करने तथा लोगो को सरकार के विकास एवं नई योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम द्वारा थाना स्टाप के सहयोग से पुलिस कैप दर्रीपारा के ग्राम बोईरगांव में कम्युनिटि पुलिसिंग के तहत सिविक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

समुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान ग्राम दर्रीपारा के ग्रामीणों को साड़ी, साल, गमछा, छाता एवं स्कूली बच्चों को कॉपी पेन बांटे गये साथ कार्यक्रम के दौरान स्वलपाहार की व्यवस्था रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान आमजन की समस्या सुनी गई पुलिस से संबंधित समस्या का तत्काल समाधान किया गया तथा अन्य विभाग से संबंधित समस्या की शीघ्र समाधान हेतु अश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी मैनपुर सत्येंद्र श्याम द्वारा स्थानीय लोगों को कहा की अपने बीच के कुछ लोग किसी कारणवश समाज से अलग हो जाते है, सरकार की नियमों का पालन नही करते उन सभी लोगों को मुख्यधारा पर जुडने एवं अपने छोटे बच्चों को पढाने तथा अधिकारी बनाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किये। उक्त कार्यक्रम में दर्रीपारा के सरपंच सुनिता नेताम,उप सरपंच योगेशवरी बघेल, ग्रामीण शंकर लाल धुव, कमलेश बघेल सचिव सालिक राम धुव के साथ गांव के एवं अन्य गणमान्य के साथ 50-60 की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button