छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। चित्रकोट में मतगणना के दौरान शुरू से ही हर राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाते हुए अपने प्रतिद्वंदि को 17853 मतों से हरा कर चित्रकोट उपचुनाव जीत लिया है।
दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा के दौरान चित्रकोट उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चित्रकोट उप चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सर आंखों पर है। उन्होंने कहा कि हमें शुरू से जनता पर विश्वास था, उनका निर्णय अब आ गया है।