छत्तीसगढ़

बिलासपुर से बड़ी खबर – सिम्स में सीनियर डॉ ने जूनियर को जड़ा तमाचा, जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया धरना

बिलासपुर – सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स में जूनियर डॉक्टर की सीनियर डॉक्टर द्वारा जूनियर डॉक्टर की पिटाई करने का ताजा मामला सामने आया है। इस घटना से आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर धरने पर बैठ गए। वहीं मामले का निराकरण कराने तत्काल सिम्स डीन डॉ. केके सहारे पहुंचे और धरने समझाईस देकर समाप्त कराया। 

आपको बता दें कि सिम्स में आपातकालीन चिकित्सा में तैनात जूनियर डॉक्टर को सीनियर डॉक्टर ने तमाचा मार दिया।  तमाचा मारने वाले डॉक्टर का नाम के.एन. चौधरी हैं, जो फिलहाल सर्जन के पद पर पदस्थ हैं। जिन्होंने जूनियर डॉक्टर रोहित मेहराना को तमाचा मारा है। दरअसल सीनियर डॉक्टर ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाने के निर्देश जूनियर डॉक्टर को दिए थे। जूनियर डॉक्टर ने इंजेक्शन तो लगा दिया पर इसका उल्लेख पर्ची में नही किया। इस वजह से सीनियर को लगा कि उनके निर्देशो की अवहेलना जूनियर द्वारा की गई हैं और उन्होंने आक्रोश में आ कर अपने जूनियर को तमाचा मार दिया।

घटना से आक्रोशित सभी जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया औऱ मेन गेट पर इक्कठे हो गए। घटना के बाद सिम्स के डीन डॉक्टर केके सहारे ने पहुँच कर समझाइश दी। डीन के समझाने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने लिखित शिकायत डीन को दे  कर काम पर लौट गए हैं।

इस संबंध में सिम्स अस्पताल के अधीक्षक डॉ नीरज शेंडे ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि जूनियर डॉक्टर को सीनियर डॉक्टर की ओर से समझाईस दी गई, जिस तरह घर के बच्चे को समझाया जाता है ठीक उसी तरह  हिदायत दिया गया। बहोत ज्यादा मारपीट का कोई मामला नहीं है।

Related Articles

Back to top button