छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा बचे बाल-बाल, गाडी के दोनों टायर फाटे

छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बचे जब उनकी गाड़ी के दोनों टायर फट गए। वे सक्ती से लौट रहे थे। अनुज शर्मा ने मीडिया को बातचीत में बताया, नव मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का दौरा था। शनिवार सक्ती से वापसी थी। अकलतरा-बिलासपुर में अचानक दोनों टायर फट गए लेकिन किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई।
Read Also – बिलासपुर में रियल स्टेट कारोबारी के साथ अपहरण और मारपीट, 6 बदमाश सीसीटीवी में आये नजर
मिली जानकारी के मुताबिक कार में ड्राइवर समेत पांच लोग सवार थे। अनुज और उनके साथ गए लोग मौके पर ही हैं। बता दें कि अनुज शर्मा ने हाल ही में भाजपा ज्वाइन किया है। उन्हें टिकट मिलने की चर्चा भी बनी हुई है। वे इन दिनों लगातार पार्टी और मतदाता जागरुकता संबंधी कार्यों में जुटे हुए हैं।
Read Also – छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में इस दिन से होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
घटना के सम्बन्ध में अनुज ने कहा, मुसीबत कभी बताकर नहीं आती लेकिन ईश्वर हमें बचाने जरूर आते हैं। मैं अपने प्रशंसकों का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं उनकी दुआओं के चलते मैं बिल्कुल ठीक हूं।
छत्तीसगढ़ की ताजातरीन खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की ताजातरीन खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देश विदेश की ताजातरीन खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन जगत की ताजातरीन खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वायरल और जरा हटके ताजातरीन खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें