छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ – कोरोना से निपटने पांच चिकित्सा अधिकारी एवं 30 स्टाॅफ नर्स पदों पर की होगी भर्ती, आवेदन फार्म में समस्त जानकारी भरनी होगी

गरियाबंद जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये चिकित्सा अधिकारी के 5 पद एवं स्टाफ नर्स के 30 रिक्त पद पर आगामी तीन माह हेतु कार्य लिया जाना है। जिस हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सुस्पष्ट पीडीएफ फॉर्मेट में 19 अप्रैल 2021 तक ईमेल आईडी- सीएमएचओएचआरएआर एट जीमेल डाॅट काॅम cmhohrgar@gmail.com में प्रेषित कर सकते हैं। बता दे कि भर्ती संबंधी विस्तृत विवरण, नियम व शर्त का अवलोकन जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्लयू डाॅट गरियाबंद डाॅट जीओवी डाॅट इन (www.gariaband.gov.in ) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है।




