छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है , यहां एक शादीशुदा संस्कारी महिला को टिकटाॅक में वीडियो बनाने वाला युवक इतना पंसद आया कि वह उसके साथ जीवन बिताने पति के मोहब्बत को ठोकर मार अपना बसा बसाया सुखी परिवार को छोड़ कानपुर भाग गई।
जानकारी के मुताबिक जब पति व परिजनों ने महिला के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई तब जाकर मामले का खुलासा हुवा। पूरा मामला धमतरी जिले के बठेना वार्ड का है, यहां रहने वाले एक शख्स का विवाह कुछ साल पहले एक युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन हंसी—खुशी से बीत रहा था और दोनों में लेश मात्र भी कलह नहीं था। पति के साथ रह महिला दो बच्चों की मां भी बनी लेकिन टिकटाॅक ने उनके जीवन में ऐसा भूचाल लाया कि दोनों के सुखी जीवन को तबाह कर दिया।
कहा जा रहा है कि महिला को टिकटाॅक बेहद पंसद था और वह खुद टिकटाॅक में वीडियो बनाती है और शेयर भी करती है। टिकटाॅक में महिला ने कानपुर के रहने वाले एक युवक को कुछ दिनों पहले फाॅलो किया धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार का बहुत ऐसा चढ़ा कि वह अपना घर परिवार छोड़ कर उसके पास चली गई।
वियोग में टूटे पति ने जबअपनी पत्नी से संपर्क साधा और अपने बच्चे को उन्हे देने की बात कही। इसके बाद पत्नी रायपुर पहुंचकर पुलिस को बच्चे को सौंप कर वापस अपने प्रेमी के पास कानपुर चली गई। कोतवाली पुलिस ने बच्चे को पिता के हाथों सुपुर्द कर दिया है।




