छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – एक साल के बेटे को लटकाया फांसी पर फिर खुद भी कर ली मां ने आत्महत्या – cgtop36.com


कवर्धा में महिला ने अपने एक साल के बच्चे को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। बच्चे को लेकर महिला महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी। जब काफी देर तक मां-बेटे नहीं लौटे तो लोग तलाश करने पहुंचे। वहां दोनों के शव पेड़ से लटके हुए थे। घटना शनिवार की बताई जा रही है।

Read Also – गरियाबंद -शराबी पिता ने अपने पाचं वर्ष के मासूम बच्चे को लात घूसे से इतना मारा कि पुत्र कि हो गई मौत फिर गढ्ढे खोदकर शव को आधा कर चुका था दफन

बताया जा रहा है कि वनांचल क्षेत्र होने के कारण पुलिस देर से जानकारी मिली। रविवार को मां व बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के मुताबिक, तरेगांव क्षेत्र के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लरबक्की के आश्रित गांव बदनापानी निवासी समारिन बैगा (30) पत्नी मुखीराम बैगा अपने एक साल के बेटे नरेश को लेकर महुआ बीनने के लिए जंगल गई थी।

Read Also – अप्राकृतिक तरीके से बनाता था पत्नी से रिलेशन, बेटियों के सामने भी करता था पति अश्लील हरकत, तंग आकर पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

इसी दौरान समारिन बेटे के साथ पानी पीने के लिए नाले की ओर चली गई, लेकिन फिर लौटी नहीं। जब काफी देर वापस नहीं आई तो ग्रामीण उसे देखने के लिए पहुंचे। वहां नाले के पास पेड़ से मां-बेटे के शव लटके थे।



Related Articles

Back to top button