छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: देशी व अंग्रेज़ी शराब दुकान 29 मार्च को रहेगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर कलेक्टर रजत बंसल द्वारा 29 मार्च 2021 को होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। बता दे कि शुष्क दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की शराब कि दुकानें एवं लायसेंस तथा देशी शराब सी.एस.2,
READ ALSO – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बन रही पीएम मोदी की विशाल रंगोली, सात दिनों तक बनाई जाएगी
विदेशी शराब एफ.एल.1, एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 28 मार्च को समयावधि पश्चात् बंद करने और 29 मार्च को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेश जारी किया गया है।