छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – लॉकडाउन में अवैध शराब के साथ 3 तस्कर हुए गिरफ्तार, कोल्डड्रिंक्स की बोतल में शराब बेच रहा था आरोपी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लाकडाउन में अवैध शराब बेच रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थानेदारों को शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने को कहा है। इस पर सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच रविवार को तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि हेनूनगर में एक युवक घर के पास अवैध शराब बेच रहा है।

READ ALSO – रविवार को किए गए लॉकडाउन का जबरदस्त असर, कम मिले नए संक्रमित

उसने लाकडाउन में खपाने के लिए पहले से बड़ी मात्रा में शराब का संग्रह कर रखा है। सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची और वहां पर निखिल नारंग को रंगे हाथों अवैध शराब बेचते पकड़ा। उसके पास से 15 पाव अवैध शराब जब्त की गई। बता दे कि युवक पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह बिल्हा पुलिस को सूचना मिली कि बिल्हा निवासी मनोज शर्मा घर के पीछे अवैध शराब बेच रहा है।

READ ALSO – छत्तीसगढ़ – दवा बाजार में टोसीलीजुमेब इंजेक्शन की किल्लत

पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज शर्मा को 18 पाव अवैध शराब और नकदी के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोनी पुलिस ने एक ग्रामीण को अवैध शराब बेचते पकड़ा है। वह कोल्डड्रिंक्स की बोतल में भरकर अवैध शराब बेच रहा था। कोनी के घुटकू निवासी विनोद लोनिया को पुलिस ने तीन लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button