छत्तीसगढ़

बीबी के आशिक ने ले ली पति की जान, शिवनाथ किनारे मिली लाश की गुथ्थी सुलझाई

शिवनाथ नदी के किनारे मिली लाश की गुत्थी सुलझ गयी है, पत्नी के आशिक ने ही पति का मर्डर किया था। एक सप्ताह पहले नांदघाट थाना क्षेत्र के अमलडीहा गांव में गजेंद्र की लाश शिवनाथ नदी के किनारे मिली थी। लाश मिलने की खबर पर इलाके में सनसनी मच गयी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गजेंद्र की पहचान की थी, जो भाटापारा थाना के बोरसी गांव का रहने वाला था।

बता दें कि गजेंद्र की पत्नी का अवैध संबंध मंतराम से चल रहा था। पत्नी और प्रेमी के बीच अक्सर गजेंद्र आ जाया करता था जिससे छुब्ध मंतराम ने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया। इस कांड में उसे दोस्त दिलेश्वर का भी साथ मिला। 4 जनवरी को गजेंद्र मेला देखने आया था, उसी दौरान ताक में बैठे दिलेश्वर व मंतराम ने गजेंद्र को पकड़ लिया।

दोनों ने पहले दो गजेंद्र को जमकर शराब पिलायी और फिर जब नशा चढ़ा तो गजेंद्र का गमछे से गला घोंट दिया और नांदघाट थाना इलाके के अमलडीहा गांव में लाश को फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

https://inh24.com/8-person-tried-to-killed-youth-in-dharsiwa-youth-admitted-in-hospital/

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button