छत्तीसगढ़

CGNews- बाइक में अचानक लगी आग, युवक ने बाइक से कूदकर बचाई अपनी जान

गरियाबंद | जिले के मेन चौक भूतेश्वर नाथ रोड़ पर आज तक़रीबन 1 बजे चलती बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक सवार ने कूदकर जान बचाई। सड़क के बीचोंबीच बाइक के आग का गोला बनने से जाम लग गया। आस पास के लोगो ने जल्दी ही बाइक को सड़क किनारे पानी पर गिरा कर आग पे काबू किया, जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।

ज़िला धमतरी दुगाली निवासी किसन नेताम अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गरियाबंद से कोड़ोहरदी जा रहा था. तभी अचानक उसकी बाइक में आग लग गई। आग लगते ही युवक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क के बीचों- बीच पड़ी बाइक कुछ ही देर में आग के लपेटे में आग गई। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए, फिलहाल आस-पास के लोगों ने मिलकर आग को काबू किया।

Related Articles

Back to top button