छत्तीसगढ़

दिन दहाड़े दो नकाबपोश बदमाश हेलमेट पहनकर लुटने के प्रयास से घुसे ऑफ़िस में, देंखे फूटेज… |


CG NEWS :राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौंसले बुलंद हो गए है। दिन दहाड़े घर, ऑफ़िस में घुसकर लूट के प्रयास जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है।

दिन दहाड़े मोवा स्थित मंगलम कम्यूनिकेशन के ऑफिस में दो नक़ाबपोश हेलमेट पहनकर बदमाश घुस गए। मैनेजर चोवाराम साहू की आँख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट का प्रयास किया।

read more- CG News: विधायक दल की समिति राशन दुकानों में अनियमितता की करेगी जांच…

मैनेजर ने दोनों बदमाशों से मुक़ाबला करते हुए शोर मचाया। मैनेजर की सूझबूझ से लूट की बड़ी वारदात टली गई। सभी लुटेरे फ़रार मौके से फरार हो गए। पंडरी थाना में लूट का मामला दर्ज करवाया गया है।

Video Player



Related Articles

Back to top button