छत्तीसगढ़

खड़ी ट्रक से जा भिड़े दो बाइक सवार भाई, एक की हुई मौके पर मौत… |


बालोद. डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के गिधाली गांव में सड़क पर खड़ी खराब ट्रक से एक बाइक टकरा गई. जिसमें बाइक सवार दो भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इधर दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक डौंडी विकासखण्ड के कुमुरकट्टा गांव के रहने वाले दो भाई भुनेश्वर सेन और उसका छोटा भाई पिंकू सेन रात को अपनी बहन के घर बाइक से राजनांदगांव जा रहे थे.

read more- CG CRIME : न्यायधानी में फिर चाकूबाजी: दिनदहाड़े युवक को घायल कर फरार हुए बदमाश…

तभी गीधाली गांव के पास दो दिन से सड़क के बीचों बीच एक खराब ट्रक खड़ी थी. जिसमें बाइक सवार दोनों भाई टकरा गए. इसमें बड़े भाई के सामने ही छोटे भाई की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. वहीं बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसे डौंडीलोहारा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया. जहां बड़े भाई की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि जिस छोटे भाई की मृत्यु हुई है उसका दो महीने का बेटा है. जो घायल है उसकी 2 बेटियां हैं.



Related Articles

Back to top button