छत्तीसगढ़
घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हाथी ने ले ली जान… |

CG News: कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में मंगलवार सुबह हाथियों ने एक वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पसान रेंज के पनगवां गांव में सुबह चार बजे हाथियों के दल ने धावा बोल दिया। हाथियों ने घर पर सो रही सोन कुंवर (65) को कुचल दिया।
read more- CG News: अरपा नदी पार करते वक्त, बाइक सहित बहा युवक…
CG News: दो दिन पहले ही हाथियों ने चोटिया में दो महिलाओं जान ले ली थी। लगातार जनहानि से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है। कटघोरा वनमंडल में अभी 45 से अधिक हांथीयों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है।




