छत्तीसगढ़

ड्रोन प्लेन शो के दौरान एक युवक हुआ जख्मी… |


CG News: दुर्ग। जिले के भिलाई में ड्रोन प्लेन शो के दौरान एक युवक जख्मी हो गया। बाइक सवार युवक बैरिकेट्स से टकराकर सड़क पर गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं।

CG News: जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल 8 अक्टूबर 2023 को वायु सेवा के गौरवशाली दिवस के अवसर पर कांग्रेस के भिलाई जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने ड्रोन प्लेन शो का आयोजन किया था। यह आयोजन किसी मैदान में न कराकर स्मृति नगर की मेन रोड में करा दिया।

read more- CG News: फेसबुक लिंक क्लिक किया और उड़ गए 52 लाख रूपए , पढ़े पूरी खबर और हो जाएं सतर्क

CG News: स्मृति नगर की मेन सड़क को बैरिकेट्स लगाकार रूट डायवर्ट किया गया था, लेकिन वाहनों को किनारे से निकलने दिया गया। ड्रोन का करतब देखने के लिए वहां हजारों की संख्या में भीड़ लगी थी। इसी दौरान एक युवक CG 24 T 6050 से गुजर रहा था, जो ड्रोन देखने के चक्कर में बैरिकेट्स से टकराकर गिर गया।

CG News: उसके हाथ पैर बुरी तरह छिल गए हैं। युवक का कहना था कि उसके पैर की हड्डी भी टूट गई है। वो उसे हिला तक नहीं पा रहा। पुलिस कर्मियों ने उसे 112 से उसे अस्पताल पहुंचाया।



Related Articles

Back to top button