स्कूल शिक्षा विभाग को आज भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में टीम्स प्रोजेक्ट के लिए कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) द्वारा ’’सीएसआई एसआईजी ई-गर्वनेंस एवार्ड 2019 – एवार्ड ऑफ एप्रीशियेशन इन स्टेट कैटेगरी’’ में प्रदान किया गया।
समारोह में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और मंत्री टी.के. बेहरा ने यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्रदान किया। इस अवसर पर तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव बी.पी. आचार्या, कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के डॉ. अशोक अग्रवाल भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के प्राध्यापक और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ तकनीकी संचालक ए.के. सोमशेखर ने पुरस्कार प्राप्त किया।
यह पुरस्कार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। तकनीकी कार्यों में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) का विशेष सहयोग रहा है। कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किए जाने वाला यह पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में टीम्स (टोटल एजुकेशन एसेसमेंट एण्ड मैनेजमेंट सिस्टम) – टीम्स-टी मोबाइल एप्प के माध्यम से सभी शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारी, पे स्लिप, सर्विस बुक की जानकारी, विद्यालय के सभी छात्रों की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही राज्य स्तरीय आकलन की डाटा एन्ट्री की सुविधा भी इस एप्प के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है।




