छत्तीसगढ़

छग ब्रेकिंग – 200 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जब्त की गई गांजे की कीमत 16 लाख रुपये

गौरेला पेंड्रा मरवाही – आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने हाल ही में निर्देश दिए थे, नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाए। मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिली।तराई गांव में गौरेला से अमरकंटक जाने की मुख्य सड़क पर कुछ संदिग्ध चीजें लाए जाने का इनपुट टीम को मिला था। जांच में टीम ने एक सफेद रंग की एसयूवी को रोका। इस गाड़ी की तलाशी में टीम को शक हो गया।

read also,,,,छत्तीसगढ़ – 14580 शिक्षकों की अब हो सकेगी भर्ती, राज्य सरकार ने जारी किये आदेश

गाड़ी की जांच में टीम को 2 क्विंटल गांजा मिला। इस गांजे की कीमत करीब 16 लाख रुपए है। तस्करी करने वाले आरोपी ईश्वर राठौर को अब रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।कार्यवाही के बारे में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र पांडे ने बताया कि लोगों को भी इसके प्रति जागरुक किया जा रहा इससे हमें भी अवैध कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां मिल रही हैं।

लगातार यह अभियान जारी रहेगा। कई बार प्रदेश के अंदरूनी हिस्सों में तस्करी करने के लिए लोग नशे का सामान एमपी के इलाके से लेकर आते हैं।दरअसल आबकारी विभाग की उपायुक्त नीतू नेतानी ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक सफेद रंग की कार में गांजा तस्करी कर लाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के बाद आरोपियों की धर पकड़ के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने गौरेला से अमरकंटक जाने वाले मार्ग के पास सफेद रंग की स्कार्पियों को रोका गया। कार सवार आरोपी आबकारी की टीम को देखकर भागने लगा, जिसे आबकारी की टीम ने पीछा कर अपने कब्जे में लिया।टीम ने कार से आठ बोरियों में 200 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम इश्वर प्रसाद राठौर है। वहीं आबकारी टीम की कार्रवाई के दौरान कार सवार एक आरोपी भाग निकला है, जिसकी तलाश की जा रही है।महत्वपूर्ण कार्यवाही में आबकारी मुख्य आबकारी आरक्षक पूर्णानन्द तिवारी, आरक्षक लक्ष्मी खांडे, विमल सनाढय, गणेश धीरज, शिवेंद्र मरावी, शासकीय वाहन चालक जलेश्वर निषाद एवं नारायण श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Related Articles

Back to top button