छत्तीसगढ़

छग ब्रेकिंग – सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, दो जवान भी हुए शहीद

भुवनेश्वर –  बुधवार को ओडिशा के कालाहांडी जिले में हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, वहीं पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए हैं. नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े अधिकारी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि कालाहांडी-कंधमाल सीमा पर भंडारंगी सिरकी वन क्षेत्र में मुठभेड़ में हुई. मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, वहीं ओडिशा पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए.

read also,,7000mAh की बैटरी के साथ भारत में कल लांच होगा Samsung Galaxy M51, जाने कीमत और फीचर्स

 बताया गया कि खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने जिला स्वैच्छिक बल के साथ मिलकर मंगलवार को अभियान शुरू किया था. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुई. करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चली. एसओजी और डीवीएफ की दो संयुक्त टीमें अभियान का हिस्सा थीं. मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर एसओजी, डीवीएफ और सीआरपीएफ की और टीमों को क्षेत्र में रवाना किया गया है.

Related Articles

Back to top button