#Socialछत्तीसगढ़

CG BREAKING: 10 लाख के 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण



Kabirdham. कबीरधाम। कबीरधाम जिले में सोमवार को 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली दिनेश उर्फ लक्ष्मण मरकाम निवासी सुकमा और 15 लाख का इनामी नक्सली भीमा उर्फ अनिल निवासी सुकमा दोनों नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने दोनों सरेंडर नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि उपलब्ध कराई है। वहीं सरकार की योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाएगा। पिछले एक सप्ताह में जिले में एक महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
सरेंडर नक्सलियों की मानें तो बस्तर और कबीरधाम जिले में जंगल के कोने-कोने में खुल रहे पुलिस, बटालियन कैंप और नक्सली की खोली से लगातार हो रहे नक्सलियों की मौत से नक्सली खौफ में हैं और आत्मसमर्पण कर रहे हैं। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि कबीरधाम जिले में सरकार की योजनाओं को नक्सलियों तक पहुंचने और पहले के आत्मसमर्पित नक्सलियों की मदद से नक्सलियों तक पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया जाता है, जिससे आज दो इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। बीते कुछ सालों में 7 नक्सलियों ने कबीरधाम जिले में सरेंडर कर चुके हैं। उम्मीद है और भी नक्सली जल्द ही सरेंडर करेंगे।



Source link

Related Articles

Back to top button