क्राइमछत्तीसगढ़

Breaking news: नक्सलियों ने दिया बड़ी वारदातों को दिया अंजाम, चार वाहनों को किया आग के हवाले

नारायणपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नक्सली वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। ग्रामीणों की हत्या, आगजनी और सुरक्षाबलों से मुठभेड़ जैसी वारदातों को अंजाम देकर नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास करवाते रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर ओरछा मार्ग पर छोटेडोंगर बस्ती में आत्मानंदन स्कूल के सामने नक्सलियों ने देर रात चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। ये चारों ट्रक अमदई लौह अयस्क परिवहन की है। वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने ड्राइवर-क्लीनर के साथ मारपीट भी की। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जवानों के आने के बाद नक्सली घटनास्थल से फरार हो गए है। नारायणपुर ASP रॉबिन्सन गुरिया ने इस घटना की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button