Breaking NewsPoliticsछत्तीसगढ़

Breaking news: पूर्व महापौर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – पार्टी महिलाओं का नहीं करती सम्मान

बिलासपुर। बिलासपुर की पूर्व महापौर वानी राव ने कांग्रेस पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी में नारियों का सम्मान किया जाता है. जो नारी का सम्मान नहीं कर सकता, वो लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सकता.

वानी राव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं कांग्रेस में महापौर के पद में थी, और वहां से मैं भाजपा में आई. कांग्रेस में कहीं ना कहीं मुझे अपमानजनक स्थिति से गुजरना पड़ा. पिछले कई साल से वहां घुटन महसूस कर रहे थे. जो माहौल छत्तीसगढ़ का होना था, वो पूरी तरीक़े से तबाह हो गया था. कांग्रेस में हमें ऊपर से सिर्फ़ यही कहा जाता था कि छत्तीसगढ़िया हित की बात कहीं नहीं हुई.

महिलाओं का तो कोई भी योजनाओं के माध्यम से सम्मान नहीं हुआ. पिक एंड चूस हुआ, जिसमें कुछ लोगों को लाभ मिला होगा. जो स्व-सहायता समूहों से रेडी-टू-ईट छीन सकते हैं, वो महिलाओं के बारे में क्या सोचेंगे. महिलाओं के उत्पादों को बाजार देने की बात हो रही थी. सी मार्ट में देखिए ना, क्या मिल रहे है रेट्स, और उसमे बिचौलिये जिस तरीक़े से हावी थे. समूहों से जाकर बात करने पर पता चलता है कि महिलाएं जहां की तहां हैं. डायरेक्ट कैश ट्रांसफ़र की बात की गई, लेकिन क्यों नहीं किया गया.

Related Articles

Back to top button