
पटना. खबर दानापुर से है जहां एक बार फिर मुन्ना भाई का मामला सामने आया है. दिलचस्प तो यह कि ये मुन्ना भाई सीधे आर्मी बहाली के लिए पहुंचा था वह भी दूसरे के नाम पर. मुजफ्फरपुर के रहने वाले विकास कुमार को फर्जी कागजात के साथ पकड़ा गया है जिसका रिलेशन के लोग आर्मी में हैं.
इसी बहाने यह आर्मी भर्ती में शामिल होकर दूसरे भाई के नाम पर भर्ती होने चला गया था. बताया जाता है कि इसके चचेरे भाई रवि आर्मी में कार्यरत हैं और उसका सगा भाई बनकर भर्ती में शामिल हुआ. इसके लिए उसने कागजात बदलने के नाम पर बिहार रेजीमेंट सेंटर के दो जवानों ने डॉक्यूमेंट बदलने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए भी लिए थे, लेकिन बिहार रेजीमेंट सेंटर के भर्ती अधिकारी ने जांच में पकड़ लिया और पूछताछ किया गया तो सारा मामला सामने आ गया.
बताया जा रहा है इसके नाम पर दूसरे ने एग्जाम दिया और यह अंगूठा जांच में पकड़ा गया. आर्मी ने जब अंगूठे के निशान की जांच की गई तो पता चला कि इसने एग्जाम दिया ही नहीं, बल्कि इसकी जगह कोई दूसरा बैठकर एग्जाम दे दिया था और पास भी कर गया. जब कागजातों की जांच की गई और अंगूठे की जांच कर की गई तब जाकर के मामला खुलकर सामने आया. अधिकारियों ने इसे पकड़कर दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया है. इसके बाद दानापुर पुलिस आग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
दानापुर पुलिस जांच कर रही है कि आखिर इसका गैंग कितना बड़ा है. पुलिस यह भी जानना चाहती है कि इस तरह से कितने लोग हैं जो इस तरह का फर्जीवाड़ा करते हैं और आर्मी में घुसने का प्रयास करते हैं. फिलहाल आर्मी भर्ती कार्यालय के लिखित आवेदन पर दानापुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इसको लेकर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने भी जांच की और इसमें शामिल सभी आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
आर्मी में फर्जीवाड़े के मामले को लेकर जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि विकास कुमार नाम का मुजफ्फरपुर का रहने वाला एक युवक आर्मी में फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़ा गया है. अग्निवीर में इसकी बहाली हो गई थी, लेकिन कागजातों की जांच में यह गलत पाया गया. अंगूठे के निशान भी मिलन किए गए तो इसका मिलान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है.




