छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ – रायपुर के वीआईपी चौक में हुआ हादसा, मंत्रालय जा रही दो बसों में जोरदार टक्कर, कुछ कर्मचारियों को आयी चोटें

रायपुर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। मंत्रालय जा रही दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गयी। हादसे के वक्त दोनों बसों में 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। हादसा उस वक्त हुआ,

जब मंत्रालय और संचालनालय के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर बसें नया रायपुर जा रही थी, तभी बसों की आपस में टक्कर हो गयी। इस घटना में कई कर्मचारियों को चोटें भी आयी है। हादसा करीब साढ़े 10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय और संचालनालय के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर जा रही बस साथ में आगे-पीछे चल रही थी। जैसे ही दोनों बसें वीआईपी चौक के करीब पहुंची, आगे चल रही बस ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बस ने उसे टक्कर मार दी।

Related Articles

Back to top button