
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई हैं। यहां पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। इस बीच आज बीजेपी कार्यकता ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ आवेदन देने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंचे और हेट स्पीच देने का आरोप लागया है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं चरण दास महंत के खिलाफ FIR करने की मांग कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में Bjp कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे हुए हैं।
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने विवादित बयान दिया था। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ने भूपेश बघेल को बताया कि मोदी को लाठी मारने वाला आदमी है। हमें अच्छा लाठी पकड़कर मारने वाला आदमी चाहिए। मोदी के खिलाफ भूपेश बघेल लाठी पकड़ सकते है। बाकी हम तो सीधे-साधे लोग हैं। हमें मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। मोदी को तंग कर चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।




