बलरामपुर में तालाब के कीचड़ धंसने से 2 महिलाओं की मौत, इलाके में पसरा मातम

भोपाल (Bhopal) के सुखी सेवानिया के बलरामपुर गांव में मिट्टी में धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. इस मामले में एसएचओ व्ही. बी. एस सेंगर ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कुछ महिलाएं घर में मिट्टी लगाने के लिए पीली मिट्टी खोज रहीं थी. उसी दौरान मिट्टी ढह गई जिसमें वो दब गईं.
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के दौरान चार महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक बच्ची और एक महिला की इस हादसे में मौत हो गई है. मामले की जांच जारी है. वहीं भोपाल कलेक्टर ने बलरामपुर गांव में मिट्टी धंसने की घटना में मृत दोनों महिलाओं के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
मध्य प्रदेश: भोपाल के सुखी सेवानिया के बलरामपुर गांव के तालाब में कीचड़ धंसने से 2 महिलाओं की मृत्यु हो गई।
SHO व्ही. बी. एस सेंगर ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कुछ महिलाएं घर में मिट्टी लगाने के लिए पीली मिट्टी खोज रहीं थी। उसी दौरान मिट्टी ढह गई जिसमें वे दब गई। राहत कार्य… pic.twitter.com/VLbwWb8kRu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.




