बस्तर सांसद दीपक बैज को मिली जान से मारने की धमकी, लोहंडीगुड़ा थाने में मामला दर्ज
बस्तर सांसद दीपक बैज को अज्ञात शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने सांसद क शिकायत पर मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सांसद बैज के मोबाइल में अज्ञात शख्स ने फोन किया था। इस दौरान किसी बात को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
सांसद दीपक बैज ने तुरंत मामले की शिकायत लोहंडीगुड़ा थाने में दर्ज कराई। वहीं पुलिस मोबाइल नंबर की जांच कर अज्ञात व्यक्ति की पता लगाने में जुट गई है। सांसद दीपक बैज ने बताया कि बीती रात करीबन 8 बजे युवक ने तीन बार फोन कर धमकी दी।
उन्होंने इसकी जानकारी लोहंडीगुड़ा पुलिस को दी है, साथ ही उच्च अधिकारियों को रात में ही इसकी जानकारी दे दी गई है। लोहंडीगुड़ा एसडीओपी राकेश कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि- ‘सांसद ने मामले की शिकायत की लोहंडीगुड़ा थाने में की है। पुलिस इस मामले में मोबाइल नम्बर ट्रेस कर जांच में जुट गई है।




