Balodabazar – थाने में युवक युवती का ताबड़तोड़ हंगामा, युवक ,युवती गए जेल – cgtop36.com

कुश अग्रवाल – थाना सिटी कोतवाली बलोदा बाजार प्रभारी विजय चौधरी के द्वारा दो अलग अलग मामलों में महिला से लूट व गाली गलौच एवम थाने में शाशकीय कार्य मे बाधा डालने एवम पुलिस कर्मियों से गाली गलौच करने वाले एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
द्वारा दर्ज अपराध क्र. 274/2022 धारा 294, 323,506,186, 353, 332,152 भादवि, 3(2)(V) SC/ST एक्ट के आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 274/2022 के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04.2022 को प्रार्थीया पिंकी सिन्हा एवं उसके रिश्तेदारो के साथ रिपोर्ट करने आयी थी। उसी दौरान आरोपी हेमलाल सिन्हा, प्रार्थिया पिंकी सिन्हा एवं उसके रिश्तेदारों को मां बहन की अश्लील गाली देते थाना परिसर अंदर आया, जिसे थाना प्रभारी द्वारा समझाया गया। किन्तु आरोपी द्वारा लगातार हंगामा करते हुडदंग मचाने लगा ।
टेबल पर रखे कागजात को इधर उधर फेकने लगा। तब प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, थाना हाजरी मे तैनात आरक्षक 592 प्रदीप शर्मा, आर0 659 करण साय पैकरा द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया पर वह हंगामा जारी रखा। उसके इस कृत्य से शासकीय कार्य में व्यवधान हो रहा था। तब प्रार्थी उसे शांत रहकर अपनी बात कहने को बोला, तो वह प्रार्थी को जातिगत टिप्पणी करते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया । कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान आरोपी के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी हेमलाल सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है । वही दूसरे मामले में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 273/2022 धारा 392,294,506,323, 34 भादवि के आरोपीयों को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया
दिनांक 11.04.2022 को शाम 04.30 बजे प्रार्थीया अपने पूर्व पति हेमलाल सिन्हा के पास पैसे के लेन देन की बात करने गयी थी। कि उसी दौरान आरोपीगण हेमलाल सिन्हा एवं डाली ठाकुर के द्वारा प्रार्थीया को मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देकर हेमलाल द्वारा बेल्ट से एवं डाली ठाकुर द्वारा डंडा से मारपीट किये तथा प्रार्थीया के कान के सोने के बाली को लूट लिये है।
प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों का पता तलाश किया जा रहा था। कि आज दिनांक को आरोपीगण हेमलाल सिन्हा एवं डाली ठाकुर को गिरफ्तार किया जाकर रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर राजेन्द्र पाटिल आरक्षक संतोष कोसले, यशवंत यादव, सुमित देवांगन, रमेश चन्द्रा महिला आरक्षक आशा भारती का विशेष योगदान रहा ।