छत्तीसगढ़

बलोदाबाजार – पुलिस की कारवाई, मध्य प्रदेश निर्मित 82 पेटी साढ़े चार लाख रु की अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर हुए गिरफ्तार, साथ में दो कार जप्त


पुलिस की नाकाबंदी कार्यवाही में 04 बड़े शराब तस्कर किए गए गिरफ्तार
थाना लवन एवं थाना पलारी की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा नाकाबंदी कर दबोचा गया शातिर शराब तस्करों को

कुश अग्रवाल बलौदा बाजार – बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 26.08.2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि 26-27.08.2023 की दरम्यानी रात में कुछ बड़े एवं शातिर शराब तस्कर लग्जरी कारों के माध्यम से जिले के पलारी, लवन क्षेत्र होते हुए भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब की तस्करी करने वाले हैं

इसके साथ ही सूचना में यह भी बात पता चली कि यह शराब तस्कर बहुत ही खतरनाक किस्म के हैं। वाहन का पीछा करने पर या रूकवाने पर वाहन सीधा किसी भी आदमी के ऊपर चढ़ा देने में भी यह शराब तस्कर थोडा भी नही हिचकते एवं बहुत ही तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर विभिन्न इलाकों में एमपी शराब की तस्करी करने में माहिर है।

इस शराब तस्करी को रोकना तो महत्वपूर्ण था ही साथ ही कार्यवाही में लगे पुलिस टीम की सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा था। उक्त सूचना पर थाना लवन एवं पलारी की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा दो अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों में नाकाबंदी किया गया

टीम थाना लवन. थाना लवन से थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा के नेतृत्व में प्र.आर. भारत भूषण पठारी, धनंजय यादव, अजय अंचल, परमानंद रथ, आरक्षक अजय बंजारे, भूपेंद्र गुप्ता, रवि सिदार, दिनेश साहु, सुरज बंजारे एवं बहुर सिंह की टीम द्वारा ग्राम अमलकुंडा के पास नाकाबंदी किया गया। पुलिस टीम द्वारा इन तस्करों की चालाकी से वाकिफ होते हुए नाकाबंदी करने के लिए लकड़ी के बड़े-बड़े गोलों को उपयोग में लाया गया। जैसे ही तेज रफ्तार Rexton कार क्र. MP33 MB 0033 आगे बढ़ रही थी वैसे ही पुलिस टीम द्वारा बहुत ही सूझबूझ का परिचय देते हुए लकड़ी के बड़े गोलों को वाहन के सामने रख दिया गया, जिससे तस्करों को अपना कार मजबूरन रोकना पड़ा।

इस दौरान कार में बैठा हुआ एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। तत्पश्चात लवन पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार को घेरकर शराब तस्करों को तत्काल अभिरक्षा में लिया गया। कार की चालक सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम आनंद केरकेट्टा तथा उसकी बगल में बैठा हुआ व्यक्ति ने अपना नाम रोशन साहू दोनों निवासी जिला दुर्ग बताया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा Rexton कार क्र. MP33 MB 0033 को अपने कब्जे में लेकर सुक्ष्मतापूर्वक कार का निरीक्षण किया गया।

जिसमें पुलिस टीम को कार में कुल 47 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक में 50 पाव कुल 423 लीटर मिला, जिसे कार सहित विधिवत जप्त किया गया है। जप्त शराब का बाजार मूल्य ₹2,58,500 है। पुलिस द्वारा कार के माध्यम से शराब की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को धारा 34(02),36,59(क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

टीम थाना पलारी– सूचना मिला कि 02 व्यक्ति एक सफेद रंग की एक्सप्रेसो कार में भारी मात्रा में शराब लेकर मध्य प्रदेश से बलौदाबाजार होते हुए रायपुर तरफ जाने वाले है। कि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक सिंह के नेतृत्व में थाना पलारी से सउनि संजीव सिंह, प्र.आर. राजकुमार ठाकुर, कमल कैवर्त्य, रोहित सिंह, आरक्षक डेनसिंग नेताम, विक्की वर्मा, जियन वर्मा, दीपक साहू, कृष्ण कुमार यादव, रूपेश बघेल की टीम द्वारा ग्राम अमेरा मेन रोड पर घेराबंदी किया गया। कुछ देर बाद बलौदाबाजार तरफ से एक सफेद रंग की कार क्र. CG07 CD 7005 आते दिखी, जिसे रोककर पुछताछ किया गया। उक्त वाहन के चालक ने अपना नाम सुरजीत सिंह एवं कार में बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विवेक कुरवे बताया। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर 35 पेटियो में कुल 315 लीटर, जिसमें फार सेल इन मध्य प्रदेश ओनली लिखा कीमती ₹1,92,500 मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है। सांथ ही कार्यवाही में अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्सप्रेसो कार क्रमांक CG07 CD 7005 एवं दो नग ओप्पो एवं मैजीक एक्स कम्पनी का मोबाईल फोन समक्ष गवाहन जप्त कर दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

आरोपियों के नाम

  1. सुरजीत सिंह पिता अमरजीत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कोहका पुरानी बस्ती राजा गार्डन के पास बेल्हा तालाब के पास थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग
  2. विवेक कुरवे पिता कुलदीप कुरवे उम्र 26 वर्ष साकिन बजरंग पारा कोहका भिलाई कबीर वाटिका के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग
  3. रोशन साहू पिता शांतिलाल उम्र 23 वर्ष निवासी धौराभाठा थाना धमधा जिला दुर्ग
  4. आनंद केरकेट्टा पिता फ्रांसिस उम्र 31 साल निवासी वार्ड नंबर 60 कैतुलबोर्ड थाना मोहन नगर जिला दुर्ग

जप्ती का विवरण

  1. कुल ₹4,51,000 कीमत मूल्य का 82 पेटियो में कुल 738 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब, जिसमें फार सेल इन मध्यप्रदेश ओनली लिखा हुआ है।
  2. एक्सप्रेसो कार क्र. CG07 CD 7005
  3. Rexton कार क्र. MP33 MB 0033
  4. ओप्पो एवं मैजीक एक्स कम्पनी का 02 मोबाईल



Related Articles

Back to top button