छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार – मृत हो चुके व्यक्ति को वैक्सीन लगाने का मामला, टीकाकरण में लापरवाही, कारण बताओ नोटिस जारी – cgtop36.com


कुश अग्रवालबलौदाबाजार, – बिलाईगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत ग्राम ओटेकानन का है है जहाँ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर टीकाकरण में गंभीर लापरवाही बरतने के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम ओडकानन के निजी टीकाकरण वेरिफायर गजानंद खूंटे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 24 घन्टे के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी द्वारा दिया गया है।

इस संबंध में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम ओडकानन निवासी स्व श्री मति सगुन बाई पति श्री गोविंद राम जांगड़े उम्र 65 वर्ष 5 मई 2021 को रात्रि 2 बजकर 5 मिनट में श्री मेडिसिन हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो चुका है। किंतु मति सगुन बाई को 27 मार्च 2022 को कोविडशील्ड का द्वितीय डोज लगाया जाना उल्लेख है। जो कि गंभीर चूक है। इस पूरे मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।



Related Articles

Back to top button