अन्नदाता होंगे अब और खुशहाल, कसडोल पलारी क्षेत्र के किसानों को मिलेगा अब अंतिम छोर तक पानी, महानदी राजीव व्यापवर्तन योजना (समोदा डायवर्शन) हेतु 260 करोड़ – cgtop36.com

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – संसदीय सचिव विधायक कसडोल शकुन्तला साहू के अथक प्रयासो से *महानदी राजीव व्यापवर्तन योजना (समोदा डायवर्शन नहर) पर ल निर्माण 26067.74 करोड़ रुपये (दो सौ साठ करोड़ सड़सठ लाख चौहत्तर हज़ार रुपये)के बहुप्रतीक्षित परियोजना के निर्माण को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हुई है* इस योजना का निर्माण निस्तारी ,पेयजल , भू जल संवर्धन ,एवं कृषकों द्वारा स्वयं के साधन से 28000 हेक्टेयर खरीफ़ में सिंचाई हेतु प्रस्तावित है।
राजीव ब्यापवर्तन (समोदा डायवर्शन नहर) निर्माण की स्वीकृति हुवी है ,जो ग्राम वासियो की दशकों से चली आ रही मांग को सुश्री शकुन्तला साहू जी ने प्रमुख महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता ली व विशेष पहल करके स्वीकृति दिलाई है , ज्ञात हो कि सुश्री शकुन्तला साहू ने इस योजना के रुके हुवे कार्य के संबंध में विधानसभा में अपनी बात रखी थी , विधानसभा में बात रखते हुवे शकुन्तला ने राजीव ब्यापवर्तन परियोजना से क्षेत्र में किसानों को पानी पहुँचाना मेरी प्रथम लक्ष्य है जिस पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने विश्वास दिलाया था कि कार्य पूरे होंगे। सुश्री शकुन्तला साहू के कृषि एवं जलसंसाधन विभाग के संसदीय सचिव बनने से लोगों को विश्वास हो गयी थी कि इस परियोजना को पूरा करेंगी । इस परियोजना के प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने से लोगो के आज उम्मीद पूरी हुवी। पलारी और लवन अंचल के विभिन्न ग्रामों के किसानों को लाभ मिलेगा ।
इस योजना के स्वीकृति मिलने पर सुश्री शकुन्तला ने मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल एवं जल संसाधन मंत्री आदरणीय रविन्द्र चौबे जी को धन्यवाद दी ।