शिक्षित बेरोजगारों के साथ अमित जोगी करेंगे माह अगस्त में सत्याग्रह
अमित जोगी के साथ युवा बेरोजगारों की ऑनलाइन बैठक संपन्न, युवाओं ने लिया शपथ
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित अजीत जोगी ने आज ज़ूम ऐप के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के साथ ऑनलाइन बैठक किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्थाई नौकरी दिलाना रहा । इसी कड़ी में श्री अमित जोगी ने 1100 युवाओं के साथ माह अगस्त में सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन बैठक में बेरोजगार साथियों ने शपथ लिया है कि –
- अब हैलो-हाई के जगह जय छत्तीसगढ़ कहकर अभिवादन करेंगे,
- जब तक सरकार शिक्षित बेरोजगारों को स्थाई नौकरी नहीं दे देती तब तक युवा साथी सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री जी को #ठगेश बघेल कहकर संबोधित करेंगे,
-आगामी माह अगस्त में 1100 शिक्षित बेरोजगारों के साथ अमित जोगी सत्याग्रह करेंगे।
युवाओं को ऑनलाइन बैठक में संबोधित करते हुए श्री अमित जोगी ने कहा रोजगार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और इस अधिकार को हम लेकर रहेंगे ,लोकतांत्रिक तरीके से हम सत्याग्रह कर सरकार को हमारा हक देने के लिए मजबूर कर देंगे । इस दौरान अमित जोगी ने पुरखों की पुरानी कहावत को साझा करते हुए युवाओं से कहा “नींबू, कुसियार, अउ सरकार बिन दाबे रस नई मिलै ए तीनों हुसियार।”
अमित जोगी न आगे कहा हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की संतान हैं, जवान हैं और अपने संवैधानिक सम्मान की रक्षा करना बखूबी जानते हैं। बस एक बात की कमी है।
- सबको एक होकर
- संयुक्त और साझा रणनीति के तहत
- क्रमबद्ध तरीक़े से
- तब तक सरकार पर दबाव बड़ाते रहना पड़ेगा
- जब तक कि वो हमारी वैधानिक बातों को मान नहीं लेती।
कोरोनाकाल में ऐसा करना कठिन ज़रूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है। जब शराब दुकानें खुल सकती हैं, निगम मंडल आयोग और संसदीय सचिव ताबड़तोड़ नियुक्त किए जा सकते है, तो नौजवानों की भर्तियाँ और नियमितिकरण क्यों नहीं?




