छत्तीसगढ़

शराब के नशे में सनकी भाई ने किया बहन और दादी पर हासिए से जानलेवा वार दोनो गंभीर रूप से घायल

धमतरी । शराबी भाई ने सगी बहन और दादी पर शराब के नशे में किया जानलेवा हमला। दरसल 31 मई की शाम शहर के लालबागीचा वार्ड में एक सनकी भाई ने शराब के नशे में अपनी सगी बहन और दादी पर हंसिया से प्राणघातक हमला कर दिया था , जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।

दोनो को गंभीर हालत में ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां से बेहतर ईलाज के लिए आरोपी के बहन को रायपुर रेफर किया गया । वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सूरज बाबर फरार हो गया था , जिसे बीती रात में ही कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

बताया जा रहा है आरोपी सुरूज राव रुपये पैसे को लेकर आए दिन अपने दादा – दादी से झगड़ा करता था । वही घटना वाले दिन आरोपी की बहन सपना राजपुत अपने दादी को देखने आई थी ।

उसी दौरान आरोपी फिर से रुपये पैसों को लेकर विवाद करने लगा और तैश में आकर आरोपी ने अपनी बहन और दादी पर हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया । फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Related Articles

Back to top button