छत्तीसगढ़

कोरोना के दूसरे लहर के बाद अब प्रदेश में बढ़ रहा ब्लैक फंगस की केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब धीरे धीरे ब्लैक फंगस अपनी रफ़्तार बढ़ा रहा हैं अभी कोरोना के दूसरे लहर से प्रदेश धीरे धीरे उबर रहा है कि ब्लैक फंगस का बढ़ता केस सरकार के लिए चिंता का विषय है।और ज्यादातर कोरोना मरीज़ जिनको डायबिटीज पहले से है उनमें ब्लैक फंगस ज्यादा देखने को मिल रहा हैं।

एम्स में ही ऐसे मरीजों की संख्या 22 है, जिन्हें कोरोना है। रायपुर एम्स हर रोज ऐसे मरीजों के सैंपल लेता है, जिनकी रिपोर्ट शाम को आती है। जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आती है उनका ऑपरेशन होता है और जिनकी पॉजिटिव आती है, उनका ऑपरेशन पेंडिंग हो जाता है। हालांकि एम्स प्रबंधन के मुताबिक ऐसे मरीजों में ब्लैक फंगस गंभीर हो जाता है तो उनका इमरजेंसी में ऑपरेशन करते हैं।

इधर रायपुर के मेकाहारा में भी ब्लैक फंगस के मरीजों में डायबटिज की शिकायत है। ऐसे में डॉक्टर इनके डायबिटीज कंट्रोल होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब ब्लैक फंगस में मरीजों की संख्या लगभग 200 के पास पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button