छत्तीसगढ़

फौजी युवक पर लगाया अनाचार का आरोप, हफ्ते भर बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, जांजगीर का मामला

जांजगिए चाम्पा जिले में थाना बिर्रा के युक्ति ने सिंगुल निवासी फौजी युवक पर बालपन से दैहिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए युवती ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है। मामले आज तक कोई कार्यवाही न होने से युवती हताशा से गिर गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंगुल निवासी एक फौजी ने पिछले 5 वर्षों से लगातार दैहिक शोषण करते आ रहा है। मामले में घिवरा निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर जांच की मांग की गई है। युवती ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि ग्राम सिंगुल निवासी फौजी युवक अमन कश्यप पिता जगन्नाथ कश्यप पिछले 5 वर्षों से जब युवती नाबालिग थी तब से ही प्रेम प्रसंग के दौरान शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया था।

जब युवती ने युवक पर शादी करने कहा तो युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया। साथ ही युवती को मालूम हुवा कि युवक किसी अन्य युवती से शादी की बात चल रही है तो युवती ने जिले के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

शिकायत के हफ्ते भर बाद भी मामले में पुलिस विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है। युवती अपने ऊपर हुवे इस कृत्य से एक तो वैसे ही मानसिक पीड़ा से गुजर रही है तो युवक के ऊपर कार्यवाही न होना भी उसके लिए कष्टदायक है।

Related Articles

Back to top button