छत्तीसगढ़

सतना जिले में हुई एक अनोखी शादी , आरोपी बना दूल्हा तो बराती बने पुलिसकर्मी


सतना। जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक आरोपी की शादी में बाराती बन कर पहुंचे पुलिसवाले । बताया जा रहा है की गाजे बाजे, डीजे की गूंज के बीच ये शादी सम्पन्न हुई।

दुल्हन भी है…दूल्हा भी है…बारात के स्वागत में कलश लेकर महिलाएं भी तैयार हैं, लेकिन बारात में इतने पुलिसकर्मी क्यों? कहीं ये किसी VIP की शादी तो नहीं…जनाब ऐसा बिल्कुल नहीं है। खबर सतना जिले के मैहर के करुआ गांव की हैं, जहां दूल्हा बने विक्रम चौधरी की धूमधाम से शादी हुई।

read also – कोरबा दो बाइक में टक्कर , नाबालिक की मौत, 4 बाइक सवार घायल

दरअसल, विक्रम अपने पिता के साथ आबकारी एक्ट के एक मामले में जेल में था। 16 मई को उसकी शादी तय हुई थी। लिहाजा आवेदन पर कोर्ट ने विक्रम को पुलिस कस्टडी में शादी करने की इजाजत दे दी, फिर क्या था। पुलिस वाले भी बाराती बने। विक्रम के आरोपी होने के बाद भी शादी फीकी नहीं लगी। बल्कि वधु पक्ष ने बारात का जोरदार स्वागत किया। फिलहाल, आसपास इस शादी की चर्चा खूब हो रही है।



Related Articles

Back to top button