छत्तीसगढ़

रायपुर एयरपोर्ट पर आला अफ़सर को टैक्सी वाले ने धमकाया, अफ़सर बोले इसी से हमारा रायपुर बदनाम, प्राइवेट टैक्सी वालों की फिर सामने आई मनमानी


रायपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी संचालकों की मनमानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सोमवार की शाम को प्रदेश के कल अफसर जब वहां की टैक्सी में नहीं बैठे रहे थे तब उन्हें डराने का प्रयास किया गया तब वह भड़क उठे और उन्होंने कहा कि इसी तरह की हरकतों से रायपुर बदनाम हो रहा है दरअसल वे शाम को दिल्ली फ्लाइट से रायपुर लौटे थे।

 पिकअप पॉइंट पर वहां के टैक्सी वालों ने उन्हें अपनी गाड़ी में चलने के लिए तीन-चार बार दबाव डाला उन्होंने मना किया तो एक टैक्सी वाले ने डरने अंदाज में कह दिया आप जिस रास्ते से आ रहे हैं यह एग्जिट नहीं है एग्जिट दूसरी ओर है यह सुनते ही अफसर नाराज हो गए उन्होंने खरी खोटी सुनाने के अंदाज में टैक्सी वालों से कहा आप लोग ऐसे ही यात्रियों को परेशान करते हो बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ भी ऐसा ही सलूक किया जाता है इन्हीं सब कर्म से दूसरे राज्यों में हमारा रायपुर बदनाम हो रहा है।

Read Also – CGPSC अभ्यर्थियों की उम्मीदें बढ़ी, CGPSC के कई अधिकारियों पर होगी जल्द ही बड़ी कार्यवाही

 उन्होंने तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर को कॉल किया उसके बाद एक फोन से कई जिम्मेदार अधिकारी वहां पहुंच गए अफसर ने उनसे कहा यह टैक्सी वाले यहां क्या कर रहे हैं इन्हें बाहर निकलो यहां जो भी अपने वहां का इंतजार कर रहा है यह उसे परेशान कर रहे हैंआपको बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ आए दिन बच्चों की और दुर्व्यवहार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है टैक्सी का ठेका चलाने वाली प्राइवेट कंपनी के स्टाफ किसी भी प्राइवेट टैक्सी को एयरपोर्ट के पिकअप पॉइंट तक नहीं पहुंचने देता है अगर कोई पहुंच भी जाए तो उसके साथ बस सुजुकी और मारपीट की जाती है।

 ऐसे कई मामले बीते दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं उनकी टैक्सी में नहीं बैठने वालों के साथ दुर्व्यवहार और अजीबोगरीब नियम कायदे बताकर उन्हें डराने की कोशिश की जाती है इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन भी चुप्पी साधे हुए बैठा रहता है साथ ही थाने में शिकायत करने पर बीते दिनों शिकायतकर्ता को ही थाने में बैठा दिया गया था



Related Articles

Back to top button