छत्तीसगढ़
बड़ी खबर : नक्सलियों के कब्जे से 5 दिन बाद हुए रिहा इंजिनियर और मजदूर – cgtop36.com

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों से इस वक्त की बड़ी आ रही है। नक्सलीयों ने अपने कब्जे से अशोक पवार और आनंद यादव को रिहा कर दिया है।
read also – गायक बप्पी लहरी के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक, बोले संगीत की दुनिया को बड़ी क्षति
बता दें कि मेडिकल के बाद 11 बजे कुटरू लाया जाएगा। 5 दिन रखने के बाद नक्सलियों ने कल रात दोनो को रिहा कर दिया था, और अशोक पवार की पत्नी अपने पति को तलाश में जंगलों में भटक रही थी। जिसके बाद अब अशोक पवार की पत्नी नारायणपुर से बीजापुर लौट रही है। जहां कुटरू में पत्नी और बेटियों से मुलाकात होगी।
read also – छत्तीसगढ़ – केस दर्ज नहीं होने पर युवक पंहुचा सुसाइड करने सीएम हाउस ,पढ़े पूरी खबरे



