शहनाज गिल का ये फोटो देख, फैंस हुये घायल फोटो हुआ वायरल

आप को बता दे की बिग बॉस 13 में अपने चुलबुले अंदाज से सबका दिल जीतने वाली शहनाज गिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. बता दे की शहनाज का फैशन सेंस फैंस को काफी पसंद आता है. उनकी तसवीरें इंटरनेट पर आती ही मिनटों में वायरल भी हो जाती हैं. आप को बता दे की एक बार फिर से उनकी एक फोटो पर उनके चाहने वाले अपना दिल हार बैठे है. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज की ये तसवीर देख कर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. वैसे तो उनकी हर फोटो लाजवाब होती है
READ ALSO – गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की कनिका मान ने क्या कर ली है शादी? जानिए वायरल PHOTO की हकीकत
बता दे की इसमें उनकी अदाएं देखने लायक है. ओपन हेयर लुक में शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. और गोल्डन कलर की लॉन्ग ईंयररिंग पहन रखी है. ये फोटो इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है, इस पर खूब सारे लाइक्स और कॉमेंट भी आ रहे है. सिर्फ एक दिन पहले शेयर कि गई इस तसवीर में शहनाज बेहद खूबसूरत दिख रही है. फैंस कॉमेंट कर उनकी खूबसूरती कि तारीफ कर रहे हैं.
READ ALSO – कपिल शर्मा शो होने जा रहा बंद तो फैंस को ट्वीट कर दी कपिल ने ये बड़ी खुशखबरी, जानें
बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. उनके जन्मदिन पर एख वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला उनको पहले 28 बर्थडे बंप्स देते हैं और उसके बाद पूल में फेंक देते हैं. इससे पहले शहनाज गिल की ये तसवीर फैंस को बेहद पसन्द आई थी. तसवीर में वो व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. वह डेनिम जींस में नजर आ रही हैं.वे बेड पर बैठी हुई हैं.
READ ALSO – सलमान खान की वजह से BB 14 में जाने से BB 13 के इस कंटेस्टेंट ने किया इंकार
उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में दिल वाला इमोजी शेयर किया था. आप को बता दें कि, शहनाज और सिद्धार्थ का गाना ‘शोना-शोना’ 25 नवंबर को रिलीज हुआ था. गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है. सॉन्ग में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी है, जिसमें जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. शोना-शोना को ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था.

				



