अगले महीने होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 (Syed Mustafa Ali Trophy) टूर्नामेंट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब युवराज क्रिकेट में दोबारा वापसी करने की राह पर हैं.
उनके संन्यास के बाद पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने उनसे अपने प्रदेश में खेलने की बाद कही थी और युवराज पंजाब की ओर से खेलने के लिए तैयार भी हो गए थे.
बीसीसीआई राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mustafa Ali Trophy) का आयोजन दस जनवरी से करने की सोच रहा है. इसके आयोजन स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी. टूर्नामेंट जैव सुरक्षित माहौल में खेल जायेगा और टीमें अपने अपने बेस पर दो जनवरी तक एकत्र हो जायेंगी.
युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भाग लिया था.
बता दें कि युवराज (Yuvraj Singh) भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दिनों 39 वर्ष के युवराज मोहाली में पीसीए स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी डाला है.