inh24खेल जगत

युवराज सिंह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पर कह दी ये बड़ी बात, जानें

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के केवल 2 दिनों में समाप्त होने के बाद स्टेडियम के पिच की कई पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने आलोचना की है। जिसमें अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2 दिन में खेल ख़त्म हो जाना टेस्ट क्रिकेट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है।

read also..रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में मिले विस्फोटक, महिला से बरामद हुईं 100 जिलेटिन की छड़ें और 350 डेटोनेटर

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दो दिन में खेल खत्म, मुझे नहीं लगता है कि ये टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है। अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह की विकेट पर गेंदबाजी कर रहे होते तो वो 1000 और 800 विकेट ले चुके होते? फिर भी अक्षर पटेल को शुभकामनाएं, क्या स्पेल था! रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा को भी शुभकामनाएं” हालाकिं इस ट्वीट के बाद लोगों ने युवराज सिंह को जमकर ट्रोल किया।

read also..मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी कार बरामद होने के बाद से हड़कंप, मुम्बई छावनी में तब्दील

आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड अपनी दोनों पारियों में 112 और 81 रन ही जोड़ पाई थी। वही टीम इंडिया ने पहली पारी में 145 रन बनाए और दूसरी पारी में रनों का पीछा करते हुए 10 विकेट से मैच जीत लिया। जिसके बाद रोहित शर्मा से पिच के बारे में सवाल पूछे गए, रोहित ने कहा कि पिच पूरी तरह से सामान्य थी, कुछ भी अलग नहीं था।

read also..6 लाख के चिल्हर के साथ सख्स पहुंचा कार खरीदने फिर माना कार लेकर ही, लगे स्टाफ को गिनने में 4 दिन

इस पूरे मैच में रोहित शर्मा ने एकमात्र अर्धशतक जमाए है। वहीं, भारतीय गेंदबाज अश्विन ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे किए। अक्षर पटेल ने इस मैच में 11 विकेट लिए हैं। इस मैच का परिणाम सिर्फ 2 दिनों में आया, जिसके बाद पिच पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button