Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत 23 घायल

बेमेतरा। बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. सड़क दुर्घटना में 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमतरा व सिमगा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

हादसा बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया पेट्रोल पंप के पास हुआ. सड़क के किनारे माजदा कार खड़ी थी, जिसमें लोगों से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी. सभी लोग परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम तिरैया से अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे. फिलहाल घटना स्थल पर कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम प्रशासन मौजूद है.

बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि सभी एक ही गांव पथर्रा के रहने वाले हैं जो एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें से 3 मृतकों और 11 घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल ले जाया गया. घटना में 5 मृतकों और 12 घायलों को सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है.

Related Articles

Back to top button