
कोरोना काल में लोगों को पौधे लगाने की प्रेरणा मिली है। आक्सीजन की कमी न हो इसलिए रायपुर से शासकीय हाई स्कूल बरौदा की शिक्षिका व पर्यावरण मंच की अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रीति रानी तिवारी और ग्राम बरोदा की सरपंच दामिनी महिलांग ने घर-घर में नीम का पेड़ लगाने के लिए पहल शुरू की है। इनके साथ ग्राम सचिव लक्ष्मी नारायण साव व ग्राम पंच तथा ग्राम परिवार की तरफ से संकल्प लिया गया की कोरोना काल में आई आपदा को देखते हुए प्रत्येक घर में नीम का झाड़ लगाया जाएगा। इसके लिए गांव वालों ने नीम के पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया और नारा दिया गया- मेरी यह मुहिम, घर-घर का साथी नीम।
इसकी शुरुआत ग्राम पंचायत के कार्यालय से ही प्रारंभ हुई महिला शिक्षिका ने सभी बच्चों को अपने घर में नीम झाड़ का संकल्प लेने नीम झाड़ वृक्षारोपण का व संरक्षण का संकल्प लेकर उनके घर में नीम के पौधे रोपित करवाए। इसी प्रकार महिला सरपंच ने और ग्राम सचिव ने अपने गांव के प्रत्येक प्रत्येक नागरिकों को नीम वृक्ष का रोपण व संरक्षण कार्य को करवाने का करवाने का बीड़ा उठाया।
उन्होंने कुदाली चलाकर नीम का पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की। इसमें सभी ग्राम परिवार ने पर्यावरण जागरूकता के लिए अपनी सहमति दी। इस तरह ग्राम बरौदा की महिला शिक्षिका व महिला सरपंच के द्वारा पर्यावरण जागरूकता का बेहतरीन प्रयास किया गया जो एक सामाजिक कार्य है, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा और आक्सीजन की कमी का निवारण होगा।
 
				
 
						



