
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देखकर पति को
काफी गहरा सदमा लगा जिससे उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक के पीएम के लिए जब उसका टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट भी कोरेाना पॉजिटिव आई। जिसके बाद आनन-फानन में मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया गया।
READ ALSO – राजनांदगांव – शहर में गोबर खरीदी ठप्प, पशुपालकों व भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने किया नगर निगम कार्यालय का घेराव
यह मामला खैरागढ़ के बरेठपारा का है। यहां के निवासी अशोक सोनी को सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। परिजन तत्काल में उन्हें राजनांदगांव जिला चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था । उनकी पत्नी को भी 19 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
READ ALSO – छत्तीसगढ़ तेजी से वायरल हो रहे दबा बल्लू गाने एवं डायलॉग बोलने पर 5501 रूपया अर्थदंड का फरमान
मृतक अशोक का सोमवार को ही अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया। जहां पर उसका पुत्र और प्रशासनिक अमला मौजूद रहे । इस इलाके में कोरोना से यह 16वीं मौत है। पति के मौत के दूसरे दिन कोरोना संक्रमित पत्नी को इलाज के बाद स्वस्थ होने के चलते डिस्चार्ज कर दिया गया है।