
बेमेतरा 03 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने बेमेतरा प्रवास के दूसरे दिन जिले कोे चिकित्सा सुविधा की बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल परिसर में एक करोड़ एक लाख रूपए की लागत से स्थापित 500 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही वहां डायलिसिस सुविधा का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सबेरे बेमेतरा के न्यू सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि पहले हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना थी। मगर लोगों की मांग और जरूरतों को देखते अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा उपस्थित थे।
पत्रकारों द्वारा बेमेतरा के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यक्रम में गैर मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर सीएम भूपेश ने कहा कि जब मुख्यमंत्री हैं तो प्रभारी मंत्री की क्या जरूरत। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में रोजगार के लिए उद्योग धंधे के लिए उद्योग स्थापना पर जोर देते कहा की उद्योग स्थापना हो ताकि किसानों को रोजी-रोटी के लिए बाहर जाना ना पड़े फैक्ट्री स्थानीय स्तर पर लग जाने से रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। सीएम भूपेश ने डॉक्टरों की कमी के संदर्भ में कहा कि डॉक्टरों की कमी पूरे राज्य में जरूर बनी हुई है।