inh24छत्तीसगढ़
Trending

जब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अचानक इसलिए पहुंचे भाटापारा, चाक चौबंद थी व्यवस्था


कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार की शाम को अचानक बेहद निजी एवं पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाटापारा पहुंचे। उनके साथ उनके परिवार के लोग रिश्तेदार थे। यह कार्यक्रम बेहद निजी एवं परिवारिक था। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा में किसी भी कांग्रेस के नेता से मुलाकात नहीं की और ना ही किसी मीडिया के लोगों से बात की।

सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि किसी को भी आसपास जाने नहीं दिया गया। भूपेश बघेल करीब एक घंटा भाटापारा में रहे। वे करीब 7 बजे भाटापारा पहुंच गए थे और 8 बजे के आसपास भाटापारा से वापस रायपुर के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम उनका बेहद निजी और पारिवारिक था। वे मंडी रोड स्थित सामाजिक व्यक्ति के निवास में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद थी।

Related Articles

Back to top button