Breaking News

बलौदाबाजार –बुजुर्ग महिला की हत्या के राज का पुलिस ने किया 12 घंटे में पर्दाफाश, बहु ने ही की थी सास की ऐसे हत्या


कुश अग्रवाल बलौदाबाजार– छोटी-छोटी बातों को लेकर सास बहू के बीच विवाद इतना बढ़ा की बहू ने अपने ही घर में कर दी सास की हत्या। सोहेला पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बलौदा बाजार जिले के थाना सुहेला अंतर्गत ग्राम अमेरि की है।

थाना सोहेला से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08-09-2022 को प्रार्थी खिलावन प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम अमेरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08-09-2022 को यह 11-00 बजे काम से भटभेरा गया हुआ था दोपहर करीब 02-30 बजे घर आकर देखा कि घर के दरवाजा अंदर से बंद है।

खुलवाने पर कोई आवाज नही आया, तब अपने बडे भाई के नाती कोमेश कुमार के साथ छत के रास्ते अदर जाकर देखा। इसकी पत्नि मृतिका प्यारी बाई घर के स्टोर रूम में खून से लथपथ गिरी पडी है सिर में गहरा चोट का निशान है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दिया* गया है रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा अज्ञात आरोपी की तुरंत पता तलाश करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री सिद्धार्थ बघेल के कुशल मार्गदर्शन् में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में विवेचना प्रारंभ कर डाग स्काट, फोरेसिक अधिकारी, फिंगर प्रिंट अधिकारी को सूचित किया गया। अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु सभी पहलूओ पर जांच प्रारंभ किया गया।

जांच दौरान घटना के वक्त घटना स्थल में केवल मृतिका प्यारी बाई, इसकी बहू चन्द्रप्रभा वर्मा ही मौजूद थी। जिसके हाथ गले एवं पैर में चोट का निशान मौजूद* होने पर संदेह के आधार पर बहु चंद्रप्रभा वर्मा से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया, जो बार-बार अपना बयान बदलकर घटना छुपाने की कोशिश कर रही थी। कडाई से पुछताछ करने पर बताई कि इसकी सास इसको शादी के बाद से लगातार छोटी छोटी बातो को लेकर झगडा विवाद करती थी, बच्चा नहीं होने की बात कहकर कहकर गाली गलौच करती थी

घटना दिनांक 08.09.2022 को करीबन 12.00 बजे घर में केवल मृतिका सास एवं बहू चंन्द्रप्रभा ही मौजूद थी, जो खाना खाकर आरोपीया एक कमरे की साफ-सफाई कर रही थी, कि इसी दौरान सफाई करने में इस्तेमाल जाला झाडू टुट गया। इस बात को लेकर मृतिका आरोपीया को पुन: गाली गलौच करने लगी, विवाद बढने से आपस में झुमाझटकी हुआ।

विवाद इतना बढ गया कि आरोपीया द्वारा घटना स्थल में रखे रपली से मृतिका के सिर में ताबडतोड हमला कर हत्या कर दिया गया और घटना को छुपाने और गुमराह करने के लिये अपने घर के दरवाजे को अंदर से बंद करके एवं आलमारी के सामान को अस्त व्यस्त कर, घटना के वक्त पहने कपडे को जल्द बाजी में सिढी के पास छत में सुखाकर दूसरी साडी पहन कर पीछे सिढी के रास्ते छत में चढकर नीचे कुदकर अपने बडे ससुर नोहर वर्मा के घर जाकर बैठ गई थी और उन्हे खुद के गिरने की झुठा कहानी बता रही थी।

विवेचना दौरान हत्या करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपिया चन्द्रप्रभा वर्मा पति लक्ष्मीकांत वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम अमेरी थाना सुहेला* को आज दिनांक 09.09.2022 को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्ययिाक रिमांड पर भेजा जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्ष्क पुरूषोत्तम कुर्रे, सउनि माधो साहू, नेतराम वर्मा प्रधान आरक्षक दिलीप टोप्पो, भीम साहू, मंगल दास घृतलहरे आरक्षक सत्य प्रकाश कंवर, रवि प्रकाश कंवर, सुरेश वर्मा, सहदेव पटेल का विशेष योगदान रहा।



Related Articles

Back to top button