
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ में पदस्थ पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता था ,उनके द्वारा काम के बदले पैसे लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोगों ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जिस पर अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ ने ग्राम पंचायत बसवुरकुली और पटवारी हल्का नंबर 14 में पदस्थ पटवारी मेहत्तर लाल नवरंग को निलंबित कर दिया है
बता दें कि पटवारी बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करता चाहे वह नक्शा खसरा b1 आय जाति व निवास प्रमाण पत्र हो या फिर फौती संबंधित काम के लिए हो पैसे लिए बिना कोई काम नही करता था । उक्त पटवारी के द्वारा किसानों से पैसे लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोगों ने इनके विरुद्ध सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
गौरतलब है कि जिला मुख्यलय बिलाईगढ़ सर्वाधिक दूरी पर स्थित है, बिलाईगढ़ में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में कितने जागरूक है।